सांची में विदेशी नागरिकों को दी जा रही है नोवल कोरोना वायरस की जानकारी
 
-
 


 


 

रायसेन जिले के सांची में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए साँची में मेडिकल आउट-पोस्ट की स्थापना की गई है, जहाँ विदेषों से आने वाले पर्यटकों को नोवल कोरोना वायरस संबंधी जानकारी दी जा रही है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। राज्य स्तर पर जनसामान्य को वायरस की जानकारी देने के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। टोल फ्री न. 104 पर कॉल सेन्टर से कोरोना वायरस के बारे में कोई भी व्यक्ति अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त कर सकता है।