सी-सेम अभियान के तहत सांची में पोषण प्रबंधन संबंधी कार्यशाला आयोजित
 
-
 


सांची में अति कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन के लिए सी-सेम अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि असंतुलित, अपर्याप्त आहार के कारण बच्चे कुपोषण का शिकार होते हैं। इससे बच्चों की रोगों से लड़ने की क्षमता घट जाती है और संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। संक्रमण के कारण बच्चे की भूख तथा खाने की इच्छा कम हो जाती है। पोषक तत्वों की आवश्यकता बढ़ जाती है और पोषक तत्वों का अवशोषण कम हो जाता है। कार्यशाला में जानकारी दी गई कि माताओं तथा बच्चों की अपर्याप्त देखभाल, अस्वस्थ्य वातावरण एवं जागरूकता की कमी भी इसका कारण है। कार्यशाला में घर पर ही उपलब्ध खाद्य सामग्री से पोषण आहार बनाने की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित थीं।