हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षाओं हेतु जिले की सभी तैयारी पूर्ण, परीक्षार्थी प्रातः 08:45 के पूर्व ही परीक्षा केंद्र में लें प्रवेश,प्रातः8.45 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में नहीं दिया जाएगा प्रवेश |
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा वर्ष 2020 की मण्डल परीक्षाएं आज से प्रारंभ होने जा रही है। हायरसेकेण्डरी की परीक्षा 2 मार्च यानी आज से प्रांरभ होगी तथा हाई स्कूल की परीक्षा 3 मार्च 2020 से प्रारंभ होगी। जिले में परीक्षाएं निष्पक्षएवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने सभी तैयारी पूर्ण कर ली हैं ।मण्डल की परीक्षाएं प्रातः 9 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षार्थी प्रातः 08:45 के पूर्व ही परीक्षा केंद्र में लें प्रवेश । जिससे किसी प्रकार की कोई अवांछित स्थिति न बने ।परीक्षार्थी को प्रातः8.45 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । जिले में हाईस्कूल परीक्षा हेतु कुल 62 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है, जिनमें कुल 27403 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिले मेंहायर सेकेण्ड्री परीक्षा हेतु कुल 60 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है, जिनमें कुल 20278 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिले में हाईस्कूल/हायरसेकेण्ड्री परीक्षा में 62 केन्द्राध्यक्ष एवं 85 सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किए गए है। हाईस्कूल/हयर सेकेण्ड्री परीक्षा में कुल 1741 पर्यवेक्षक पर्यवेक्षण कार्य करेंगे। जिले में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 32 संवेदनशील एंव 19 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रचिन्हित किए गए है। समस्त परीक्षा केन्द्रो पर द्विस्तरीय जांच दल रहेंगे। प्रथम जांच दल में पंचायत, राजस्व, महिला बाल विकास, कृषि, लोक निर्माण, सिंचाई विभाग के अधिकारी/कर्मचारी रहेंगे। द्वितीय जांच कक्ष में पर्यवेक्षक रहेंगे, तृतीय रेण्डम जांच शेष अतिरिक्त पर्यवेक्षको के दल द्वारा की जावेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्थाई पेनल नियुक्त किया गया है। स्थाई पेनल की नियुक्ति रेण्डमलीकी जाएगी। सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर एक स्थाई प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरो के माध्यम से विकास खण्ड स्तर एवं जिला स्तर से ऑनलाईन मॉनीटरिंग कीजाएगी। परीक्षा केन्द्र पर सभी मोबाईल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, यह नियम केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, निरीक्षण दलपर भी लागू रहेगा। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा पुलिस की तैनाती की गयी है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लागूकर दी गई है। जिसके तहत ध्वनि विस्तारक यंत्रो, रैली, नारे, समूह में घूमना, संप्रेषण माध्यम प्रतिबंधित है। |
जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी की परीक्षा आज से प्रारंभ